दुकान के सामने गिरा बिल्डिंग का हिस्सा, देखें मुंबई में इमारत ढहने का CCTV वीडियो

20 June 2024

मुंबई में भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. इससे पुरानी इमारतों पर खतरा मंडरा रहा है.

मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में एक इमारत की बालकनी का कुछ हिस्सा गिरने से एक महिला की मौत हो गई है, वहीं चार लोग घायल हैं.

दूसरी और तीसरी मंजिल पर बालकनी और स्लैब का एक हिस्सा ढह गया और कुछ हिस्से खतरनाक रूप से लटक गए.

यह घटना रुबिनिसी मंजिल नामक बिल्डिंग में सुबह 11 बजे हुई. घटना पास के दुकान में लगे CCTV में कैद में हो गई. 

घटना के समय दुकान के आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया, लोग किसी तरह दुकान में घुस कर अपनी जान बचाते हैं.

मुंबई में 19 जुलाई की रात से बारिश हो रही है. शहर के कई इलाकों में पानी जमा होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

मौसम विभाग ने समुद्र में हाई टाइड का अनुमान जताया है. मुंबई और पालघर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.