देश के कई राज्यों में इन दिनों मॉनसून की बारिश तो कई जगहों पर प्री-मॉनसून बरसात देखने को मिल रही है.
इस बीच भारतीय रेलवे की एक ट्रेन का वीडियो सामने आया है जिसमें बारिश का पानी ट्रेन के डिब्बों में गिरता नजर आ रहा है.
यह वीडियो मुंबई-अवंतिका एक्सप्रेस का बताया जा रहा है. जिसमें ट्रेन के सेकेंड ऐसी कोच में पानी भरने के कारण यात्री परेशान नजर आ रहे हैं.
वीडियो में भारतीय रेलव में ट्रेन की अव्यवस्था साफ नजर आ रही है.
बता दें ट्रेन 2nd AC कोच ट्रेन का प्रीमियम कोच माना जाता है. अब ट्रेन की छत से बारिश का पानी लीक होने पर रेलवे की पोल खुली है. ट्रेन में भरे पानी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
इस वीडियो ने ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों के लिए व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.