न बुर्का, न हलाला... साध्वी प्राची का मुस्लिम लड़कियों को शादी का ऐसा 'ऑफर'

By Aajtak.in

6 April 2023

बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने यूपी के बरेली में मुस्लिम लड़कियों को ऑफर देते हुए कहा, अगर वो हिंदू लड़कों से शादी करती हैं तो उन्हें कई फायदे मिलेंगे.

साध्वी प्राची ने कहा कि मुस्लिम लड़कियां हिंदू लड़कों से शादी करके अपनी जिंदगी स्वर्ग बनाएं. 

कहा कि मुस्लिम लड़कियों को 50 डिग्री तापमान में बुर्का पहनकर रहना पड़ता है.

अगर वो हिंदू लड़कों से शादी करती हैं, उनको बुर्का नहीं पहनना पड़ेगा और हलाला नहीं होगा.

साध्वी ने धीरेंद्र शास्त्री द्वारा साईं बाबा पर दिए गए बयान का समर्थन भी किया.

साध्वी प्राची ने कहा कि साईं बाबा पीर फकीर हो सकते हैं लेकिन भगवान नहीं.