उत्तराखंड के मसूरी कैमल बैक रोड स्थित एक होटल रिंक में भीषण आग लग गई है.
होटल में आग काफी तेजी से फैली जिसका चपेट में 2 गाड़ियां भी आ गईं.
आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग से कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.
माना जा रहा है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
फायर सर्विस मसूरी पुलिस मौके पर पहुंचकर भीषण आग को कंट्रोल करने की कोशिश में लगी हुई है.
बताया जा रहा है कि होटल में पुनर्निर्माण का काम चल रहा था. आग की वजह शॉर्ट सकिर्ट बताई जा रही है.
भीषण आग को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल है. आसपास के रिहायशी इलाकों में भी आग फैलने का खतरा बना हुआ है.
होटल के आसपास के क्षेत्र को खाली कराया जा रहा है ताकि जानमाल का नुकसान ना हो.