देशभर में 5 अक्टूबर यानी बुधवार को दशहरा धूमधाम से मनाया गया.
इस दौरान रावण दहन के कई वीडियोज भी सामने आए हैं.
मुजफ्फरनगर में रावण दहन के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया हो गया.
दरअसल, यहां रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के साथ-साथ 'गो कोरोना गो' के पुतले में आग लगाई गई.
इसके बाद पुतलो में लगाए गए पटाखे अचानक जनता के बीच जाकर गिरने लगे. जिससे जनता में अफरा-तफरी मच गई.
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि कहीं युद्ध का माहौल हो और रॉकेट से हमले हो रहे हों.
गानीमत ये रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.
उधर हरियाणा के यमुनानगर रावण का जलता हुआ पुतला लोगों के ऊपर गिर गया, फिलहाल किसी के हताहत होने की पृष्टि नहीं है.