नागालैंड के मंत्री और प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन इमना अलांग इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं.
तेमजेन ने कुछ दिनों पहले एक भाषण में पूर्वोत्तर के लोगों की छोटी आंखों होने के फायदे गिनाए थे.
तेमजेन का यह वीडियो वायरल हो गया. लोगों ने उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की भी खूब तारीफ की थी.
नागालैंड के शिक्षा मंत्री तेमजेन के बारे में दिलचस्पी बढ़ने के बाद लोगों ने गूगल पर उनको सर्च किया.
लोगों ने उनकी पत्नी के बारे में भी सर्च किया. इस सर्च का स्क्रीनशॉट शेयर करके उन्होंने मजे लिए.
Temjen Imna Along wife सर्च पर उन्होंने कहा, 'मैं अब भी पत्नी की तलाश में हूं.'
तेमजेन का यह पोस्ट वायरल हो गया. इस पर शादी डॉट कॉम फाउंडर अनुपम मित्तल ने भी कमेंट किया.
वहीं शादी के बारे में मंत्री ने लिखा- भाई फिलहाल हम बिंदास है. सलमान भाई की शादी के इंतजार में हूं.
तेमजेन 2018 नागालैंड विधानसभा चुनाव में अलोंगतकी असेंबली सीट से बतौर बीजेपी प्रत्याशी मैदान में थे.
2018 के चुनाव शपथ पत्र के मुताबिक, 1980 में जन्मे नागालैंड के एओ नागा जनजाति से ताल्लुक रखते हैं.
तेमजेन पर कोई भी गंभीर आपराधिक मुकदमा नहीं है. उनके पास फॉर्चुनर और इनोवा जैसी गाड़ियां हैं.
शपथपत्र में तेमजेन ने खुद को बिजनेसमैन बताया और 5 लाख रुपये की मासिक आमदनी घोषित की थी.
तेमजेन ने दीमापुर के सिटी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से 1999 में कॉमर्स से प्री-यूनिवर्सिटी की है.
तेमजेन कुछ वक्त पहले भी चर्चाओं में थे, जब उन्होंने ब्लैकमेलिंग किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी.