5 April, 2022

क्यूट मुस्कान, गजब सेंस ऑफ ह्यूमर, कौन है यह बीजेपी नेता? 

नागालैंड के मंत्री और प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन इमना अलांग इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं.

Temjen Imna Along Facebook

तेमजेन ने कुछ दिनों पहले एक भाषण में पूर्वोत्तर के लोगों की छोटी आंखों होने के फायदे गिनाए थे.

Temjen Imna Along Facebook

तेमजेन का यह वीडियो वायरल हो गया. लोगों ने उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की भी खूब तारीफ की थी. 

Temjen Imna Along Facebook

नागालैंड के शिक्षा मंत्री तेमजेन के बारे में दिलचस्पी बढ़ने के बाद लोगों ने गूगल पर उनको सर्च किया. 

Temjen Imna Along Facebook

लोगों ने उनकी पत्नी के बारे में भी सर्च किया. इस सर्च का स्क्रीनशॉट शेयर करके उन्होंने मजे लिए. 

Temjen Imna Along Facebook

Temjen Imna Along wife सर्च पर उन्होंने कहा, 'मैं अब भी पत्नी की तलाश में हूं.' 

Temjen Imna Along Facebook

तेमजेन का यह पोस्ट वायरल हो गया. इस पर शादी डॉट कॉम फाउंडर अनुपम मित्तल ने भी कमेंट किया. 

Temjen Imna Along Facebook

वहीं शादी के बारे में मंत्री ने लिखा- भाई फिलहाल हम बिंदास है. सलमान भाई की शादी के इंतजार में हूं.

Temjen Imna Along Facebook

तेमजेन 2018 नागालैंड विधानसभा चुनाव में अलोंगतकी असेंबली सीट से बतौर बीजेपी प्रत्याशी मैदान में थे. 

Temjen Imna Along Facebook

2018 के चुनाव शपथ पत्र के मुताबिक, 1980 में जन्मे नागालैंड के एओ नागा जनजाति से ताल्लुक रखते हैं. 

Temjen Imna Along Facebook

तेमजेन पर कोई भी गंभीर आपराधिक मुकदमा नहीं है. उनके पास फॉर्चुनर और इनोवा जैसी गाड़ियां हैं.

Temjen Imna Along Facebook

शपथपत्र में तेमजेन ने खुद को बिजनेसमैन बताया और 5 लाख रुपये की मासिक आमदनी घोषित की थी.

Temjen Imna Along Facebook

तेमजेन ने दीमापुर के सिटी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से 1999 में  कॉमर्स से प्री-यूनिवर्सिटी की है. 

Temjen Imna Along Facebook

तेमजेन कुछ वक्त पहले भी चर्चाओं में थे, जब उन्होंने ब्लैकमेलिंग किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी.

Temjen Imna Along Facebook
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Read More