गिफ्ट में दिए 81 लाख कैश, बाजरे से भरी ट्रॉली व 23 लाख के गहने

By Aajtak.in

18 March 2023

राजस्थान के नागौर जिले के जायल उपखंड के झाड़ेली गांव के घेवरी देवी और भंवरलाल पोटलिया की बेटी अनुष्का की शादी 15 मार्च को थी. 

अनुष्का की शादी में उसके नाना बुरडी गांव निवासी भंवरलाल गरवा अपने 3 बेटे हरेंद्र, रामेश्वर और राजेंद्र के साथ करोड़ों रुपए का मायरा लेकर पहुंचे.

घेवरी देवी ने जब अपनी बेटी की शादी में अपने पिता और भाइयों को देखा कि वे इतनी बड़ी रकम के साथ आए हैं तो परिवार के लोगों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े.

घेवरी देवी के पिता बताते हैं कि अनुष्का उनकी बेटी की इकलौती बेटी है. अनुष्का के नाना का कहना है कि बेटी के लिए मेरे 3 बेटों ने इतना किया है.

राजस्थान में जब किसी की बेटी या बेटे की शादी हो, उस दौरान मामा अपनी बहन को जो सहयोग देते हैं, उसी सहयोग को मायरा कहते हैं.

घेवरी देवी के भाइयों ने जमीन के कागजात बेटी के परिवार को सौंपे. तीनों भाइयों के बीच इकलौती बहन के ससुराल वालों को चांदी के सिक्के भेंट किए. तीनों भाइयों ने बहन को ₹500 से सजी चुनरी ओढ़ाई.

गवरी देवी के पिता भंवरलाल का कहना है कि उनके पास करीब 350 बीघा उपजाऊ जमीन है. तीन बेटे हैं. ईश्वर ने बड़ा उपहार दिया है. बहन बेटी और बहू से बढ़कर इस संसार में कोई बड़ा धन नहीं है.