7 Aug 2024
नैनीताल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल टिफिन टॉप में स्थित डोरोथी सीट बारिश की वजह से बह गई. यह वो जगह थी, जहां पर खड़े होकर पर्यटक प्रकृति की सुंदरता को निहारते थे.
भारी बारिश के कारण हुए भूसख्लन की वजह से विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल डोरोथी सीट का अस्तित्व खत्म हो गया.
टिफिन टॉप पर डोरोथी सीट का निर्माण ब्रिटिश सेना के अधिकारी रहे कर्नल कैलेट ने अपनी पत्नी डोरोथी केली की याद में किया था. दरअसल, डोरोथी केली जब नैनीताल में थीं तो इस जगह पर बैठकर पेंटिंग किया करती थीं.
पिछले कुछ सालों से डोरोथी सीट पर दरारे आ गई थी, लेकिन प्रशासन की तरफ से इसको बचाने का कोई प्रयास नहीं किया गया. लिहाजा अब यह पर्यटक स्थल सिर्फ इतिहास बनकर रह गया.
अंग्रेज भी टिफिन टॉप की खूबसूरती के मुरीद थे. डोरोथी टॉप नैनीताल की खूबसूरती का एक अहम हिस्सा था, जो पर्यटकों को अपनी खूबसूरती की तरफ आकर्षित करता था.