'कितनी क्यूट हैं  Miss India दीदी', नंदिनी को देख बोले बच्चे

By Aajtak.in

03 May, 2023

राजस्थान के कोटा की रहने वाली नंदिनी गुप्ता ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता है. 

खिताब जीतने के बाद पहली बार नंदिनी अपने घर पहुंची.

कोटा पहुंचने पर नंदिनी का जगह-जगह स्वागत किया गया और रोड शो निकाला गया. उनकी सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा गया.

कोटा पहुंचने पर नंदिनी माला रोड स्थित अपने स्कूल सेंट पॉल गईं, इस दौरान उन्हें देखने के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

नंदिनी हाल ही में फेमिना मिस इंडिया 2023 चुनी गई हैं.

नंदिनी की इच्छा बॉलीवुड में काम करने की है. 

नंदिनी का कहना है कि अगर उन्हें चांस मिलता तो वह बॉलिवुड में काम जरूर करेंगी.

नंदिनी गुप्ता.