जल संकट के बीच पानी के लिए यूं जान जोखिम में डाल रहीं महिलाएं!
By Aajtak.in
18, May, 2023
नासिक के कई गांवों में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है.
पानी की किल्लत के बीच पिंट गांव में महिलाएं जान जोखिम में डालकर कुएं से पानी निकालती नजर आईं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं किस तरह बेहद गहरे कुएं के चारों तरफ खड़ी होकर पानी निकाल रही हैं.
इस मामले पर वेलपाड़ा की सरपंच ने इस गांव में पानी की किल्लत के बारे में बताया.
सरपंच ने कहा, यहां सभी गांवों में पानी की समस्या है मगर वेलपाड़ा गांव में समस्या ज्यादा है.
"यहां पानी खराब है. सभी महिलाओं को समस्या हो रही है, उन्हें दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है."
इसके साथ ही सरपंच ने प्रशासन से विनती की कि पानी की इस समस्या को खत्म किया जाए.
ये भी देखें
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
Weather Forecast: जम्मू में बारिश, श्रीनगर में बर्फबारी, जानें अपने शहर का मौसम
कौन थीं हिमानी नरवाल, जिनकी सूटकेस में मिली लाश?
दिल्ली में AQI 197, एयर क्वालिटी में सुधार, जानें अन्य शहरों का हाल