'नसरुल्ला से मुझे और मेरे बच्चों को जान का खतरा...' अंजू के पति ने पुलिस से लगाई गुहार

By Santosh Sharma

06 Aug 2023

राजस्थान के भिवाड़ी में रहने वाली अंजू बीते 21 जुलाई को अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई थी.

अंजू की पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के रहने वाले मेडिकल रिप्रजेंटेटिव नसरुल्ला से फेसबुक पर दोस्ती हो गई थी. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया.

अंजू अपने पति अरविंद से यह कहकर निकली थी कि वो जयपुर अपनी सहेली के पास जा रही है, लेकिन जब वो पाकिस्तान पहुंच गई तो मीडिया में खबरें आने लगीं, तब इस बात का खुलासा हुआ.

अलवर जिले की रहने वाली अंजू ने पाकिस्तान जाकर इस्लाम कबूल कर लिया है, उसने नसरुल्ला से निकाह भी कर लिया है.

पाकिस्तान में इस्लाम अपनाने वाली अंजू अब फातिमा बन गई है. वहां से उसने अपने पति अरविंद को कॉल कर धमकी भी दी है.

पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने अंजू को रहने के लिए तोहफे में घर देने की पेशकश की, साथ ही नौकरी देने की भी बात कही है.

अब अंजू के पति अरविंद ने राजस्थान के अलवर में अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इसमें अरविंद ने दोनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

अंजू के पति अरविंद ने कहा कि नसरुल्ला से उसे और बच्चों को जान का खतरा है. नसरुल्ला को पता था कि अंजू शादीशुदा है और उसका तलाक नहीं हुआ, फिर भी उसने अंजू को पाकिस्तान बुला लिया. 

अरविंद ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है कि पाकिस्तान के नसरुल्ला ने अंजू से फेसबुक के जरिए संपर्क किया. उसे झूठे ख्वाब दिखाए. बहला-फुसलाकर उसे पाकिस्तान बुला लिया.