अंजू को भारत लौटने के लिए बस इस बात का इंतजार... मोहब्बत ले गई थी पाकिस्तान

30 Oct 2023

भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने बताया कि वो भारत लौट रही है. उसे बस पाकिस्तान सरकार से NOC मिलने का इंतजार है.

राजस्थान की रहने वाली अंजू ने फेसबुक पर मिले दोस्त नसरुल्लाह से शादी करने के लिए खैबर पख्तूनख्वा के एक दूरदराज के गांव गई थी.

इसके बाद अगस्त में पाकिस्तान ने अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया था. अंजू ने इस्लाम भी कबूल कर लिया था. नसरुल्लाह से शादी के बाद अंजू ने नाम बदलकर फातिमा कर दिया गया था.

लेकिन अब अंजू वापस भारत आना चाहती है. उसका कहना है कि उसे अपने बच्चों की बहुत याद आ रही है. वो सिर्फ उनके लिए हिंदुस्तान आएगी.

अंजू ने कहा कि वो यहां आकर परिवार और पुलिस के सभी सवालों के जवाब देगी. उसका कहना है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया.

अंजू ने कहा कि मैं अपने बच्चों से बात करूंगी. वो अगर मेरे साथ पाकिस्तान चलना चाहेंगे तो मैं उन्हें यहां ले आऊंगी. अगर भारत में रहना चाहेंगे तो मैं कोई जोर जबरदस्ती नहीं करूंगी.

अंजू के पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने बताया कि हम इस्लामाबाद में आंतरिक मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) का इंतजार कर रहे हैं, जिसके लिए हमने पहले ही आवेदन कर दिया है.

नसरुल्लाह ने कहा एनओसी प्रक्रिया थोड़ी लंबी है और इसे पूरा होने में समय लगता है. जैसे ही वाघा सीमा पर आने-जाने के लिए दस्तावेज पूरे हो जाएंगे, अंजू भारत की यात्रा करेगी.

अंजू के पाकिस्तानी पति ने कहा कि वह भारत में अपने बच्चों से मिलने के बाद पाकिस्तान वापस लौट आएगी.

बता दें, इससे पहले अंजू ने 'आजतक' को बताया था कि वो अक्टूबर महीने के अंत तक भारत लौट आएगी. लेकिन अब यह महीना भी खत्म हो रहा है. इसी पर अंजू ने बताया कि उसने NOC के लिए अप्लाई किया है.