नसरुल्लाह से नहीं करनी थी शादी, अंजू ने बताया क्यों करना पड़ा निकाह

19 Oct 2023

रिपोर्ट: हिमांशु शर्मा

राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू इस माह यानी अक्टूबर के अंत तक वापस भारत लौट रही है. अंजू ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

अंजू ने बताया कि वो अपने बच्चों के लिए आ रही है. सभी सवालों का जवाब देने के लिए वो तैयार है. सबके सभी सवालों के वो जवाब देगी. 

अंजू ने बताया कि पाकिस्तान में उसके वीजा की लिमिट समाप्त हो रही है. उसे वापस अपने बच्चों के पास आना है. अलवर लौटकर वो अपने बच्चों से बात करेगी. उनके सभी सवालों के जवाब देगी. 

इसके साथ ही कहा कि वो देश की सुरक्षा एजेंसी या पुलिस के सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है. उसने कुछ गलत नहीं किया है. वो जो भी कर रही है अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कर रही है.

उसने कहा कि मुझे किसी से कोई मतलब नहीं है. मेरे माता-पिता और परिवार को पल-पल की जानकारी थी. जब मैं पाकिस्तान पहुंची तो सबसे पहले अपनी बहन को फोन किया.

आगे कहा कि पति से तो मेरा पहले ही संबंध टूट चुका है. अरविंद ने मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाया है. अंजू ने कहा कि बस कुछ दिन का और इंतजार. फिर सच सबके सामने होगा.

अंजू ने कहा कि वो एक सप्ताह के लिए पाकिस्तान आई थी. उसको नसरुल्लाह से शादी करनी थी. लेकिन उसे जानने और समझने के बाद. वो बाद में शादी करना चाहती थी.

लेकिन उस समय हालात ही ऐसे हो गए कि नसरुल्लाह से उसे शादी करनी पड़ गई. उसने सोचा था कि वो पहले पाकिस्तान जाएगी. फिर नसरुल्लाह भारत आकर उसके माता-पिता से मिलता. उसके बाद वे शादी करते.

लेकिन सब कुछ अचानक से ही हो गया. पाकिस्तान पहुंची अंजू ने कहा कि अगर मेरे बच्चे भारत रहना चाहते हैं, तो भारत में रहेंगे और अगर वो पाकिस्तान में रहना चाहेंगे तो वो उनको लेकर वापस पाकिस्तान लौट जाएगी.