नवरात्रि: मां कामाख्या से मुंबा देवी तक, मंदिरों में खूब उमड़े भक्त
नवरात्रि की शुरुआत होते ही देवी शक्ति के दर्शन के लिए मंदिरों में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ रही है.
नवरात्रि के 9 दिनों में मां के 9 रूपों की पूजा की जाती है. देश भर के कई शक्ति पीठों पर मेले लगते हैं.
वैष्णो देवी में नवरात्रि की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. एक दिन पहले कुछ ऐसी सजावट नजर आई.
वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा में माता भक्तों की भीड़ कुछ इस तरह कतार में खड़ी नजर आई.
उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर में भी भक्तों की भीड़ माता के मंदिर में लाइनों में खड़ी नजर आई.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद स्थित मेलडी माता मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की.
गुवाहाटी स्थित कामाख्या देवी मंदिर में भी अपार संख्या में भक्त मां के दर्शन के लिए पहुंचे थे.
नवरात्रि के पहले दिन मुंबई स्थित मुंबा देवी मंदिर में भी सुबह-सुबह माता की आरती हुई.
दिल्ली स्थित झंडेवालान मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए पहुंची.