नवरात्रि पर DM ने कन्याओं के पैर धोकर कराया भोजन, गिफ्ट भी दिए
By: Vinay Kumar Singh
March 29, 2023
नवरात्रि के मौके पर गाजीपुर की DM आर्यका अखौरी ने कन्याओं के पैर धोए. उन्हें चौकी पर बिठाकर टीका भी लगाया.
इसके बाद DM आर्यका अखौरी ने 54 कन्याओं को स्कूली बैग दिए. इसमें चॉकलेट भरी हुई थी. साथ ही फलों से भरी टोकरी भी उन्हें दी.
इसके अलावा कन्याओं को सात्विक भोजन भी कराया. बाद में 500-500 रुपये दक्षिणा देकर कन्याओं के पैर छुए और आशीर्वाद भी लिया.
उन्होंने बताया कि बेटियों की भ्रूण हत्या रोकने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया था. अधिक से अधिक बेटियां होने से हमारा जेंडर रेट सही होगा.
DM ने कहा कि बेटियों का सम्मान भी परिवार में बेटों की तरह हो. उन्हें समान अवसर दिया जाए. बेटियों के पोषण का भी विशेष ध्यान रखा जाए.
जानकारी के मुताबिक, पूरे प्रदेश में यह इकलौता कार्यक्रम है. इस तरह के कार्यक्रम का शासन की ओर से कोई निर्देश नहीं दिया गया था.
ये भी देखें
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
Weather Forecast: जम्मू में बारिश, श्रीनगर में बर्फबारी, जानें अपने शहर का मौसम
गिर वन में PM मोदी ने की लॉयन सफारी, देखें Video-Photos
दिल्ली में AQI 197, एयर क्वालिटी में सुधार, जानें अन्य शहरों का हाल