Byline: aajtak.in
देश के नए संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भवन का उद्घाटन करेंगे.
चार मंजिला नया संसद भवन 64500 स्क्वायर मीटर में बना है.
संसद के नवनिर्मित भवन में लोकसभा में 888 जबकि राज्यसभा में 384 सदस्यों की बैठक की व्यवस्था की गई है.
नई बिल्डिंग में ऑडियो विजुअल सिस्टम, डाटा नेटवर्क फैसिलिटी का ध्यान रखा गया है.
इनमें 888 लोकसभा चैंबर में बैठ सकेंगे, जबकि राज्यसभा चैंबर में 384 सांसदों के बैठने की सुविधा होगी.
संसद भवन में देश के हर कोने की तस्वीर दिखाने की कोशिश की गई है. नई बिल्डिंग में सेंट्रल हॉल नहीं है. लोकसभा चेंबर में ही दोनों सदनों के सांसद बैठ सकेंगे.