बेहद शानदार है न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग, देखें अंदर की तस्वीरें

By Aajtak.in

31 March 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम संसद भवन की नई इमारत देखने पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी वहां एक घंटे से ज्यादा देर तक रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद की नई इमारत के हर हिस्से में गए, जहां निर्माण कार्य चल रहा था.

संसद की नई इमारत के निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री ने निर्माण कार्य में जुटे स्टाफ से भी मुलाकात की.

देश के नए संसद भवन के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अंदर का नजारा बेहद शानदार है.

इमारत के अंदर सुरक्षित और बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ मॉडर्न ऑफिस के लिए स्पेस तैयार किया गया है.

देश के नए संसद भवन में अत्याधुनिक हॉल बनाया गया है, जहां कई बेहतर सुविधाएं हैं.

नई संसद में सेन्ट्रल लाउंज तैयार किया गया है, जो देखने में बेहद शानदार लग रहा है. 

नई संसद में पुस्तकालय की सुविधा भी होगी. इसके लिए पुस्तकालय बनाया गया है. 

संसद भवन के निर्माण की अनुमानित लागत 971 करोड़ रुपये है. इसमें निर्माण से लेकर सुरक्षा उपकरण और अन्य सभी सुविधाएं शामिल हैं.