बिहार में 2 लाख रुपये देकर फर्जी IPS बने मिथिलेश मांझी की अब चांदी हो गई है.
वर्दी में तस्वीर वायरल होने और वीडियो सामने आने के बाद अब वो सोशल मीडिया का नया सेंसेशन बन गया है.
मिथिलेश मांझी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वो एक गाने के जरिए खाने को लेकर शिकायत कर रहा है.
बता दें कि मिथिलेश मांझी जमुई में IPS की वर्दी पहनकर बाइक पर घूम रहा था जिसके बाद उसे पुलिस ने पकड़ लिया था.
पकड़े जाने के बाद मिथिलेश ने कहा था कि मनोज नाम के शख्स ने 2 लाख लेकर उस वर्दी और नकली पिस्टल दी थी.
मिथिलेश मांझी ने कहा कि आईपीएस बनने के लिए उसने ये दो लाख रुपये अपने मामा से कर्ज लिया था.
हालांकि जब पुलिस ने बाद में इसकी जांच की तो मिथिलेश का दावा झूठा निकला लेकिन इससे मिथिलेश की लोकप्रियता बढ़ गई.