भारत समेत दुनियाभर के देशों में रात 12 बजे नए साल का जश्न शुरू हो गया. देश में कई हिस्सों में लोग सेलिब्रेशन के मूड में हैं और इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
आधी रात से ही जगह-जगह पार्टियों का दौर जारी है. लोग जिंदादिली के साथ नए साल का स्वागत कर रहे हैं.
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा भी जश्न के रंग में रंगी दिखाई दी है. इसका वीडियो सामने आया है.
दुबई के बुर्ज अल अरब का वीडियो भी देखने लायक है.
वहीं, लंदन से भी नए साल के जश्न का वीडियो सामने आया है.
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी नए साल का जश्न मनाने के लिए पंडाल सजे हुए हैं. इसे लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है.
31 दिसंबर को साल के आखिरी दिन मंदिरों में भी भीड़ उमड़ पड़ी. कड़ाके की सर्दी के बाद भी लोग अपने घरों से निकले.
उधर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर 31 दिसंबर को भव्य गंगा आरती की गई थी.