29 Aug 2024
पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिसकी वजह से कई राज्यों में भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं तो वहीं कुछ इलाके बाढ़ की चपेट में हैं.
मिजोरम में पिछले एक हफ्ते से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में लैंडस्लाइड भी हुआ है. कल रात में कवनपुई में हुए भूस्खलन की वजह से एक नवनिर्मित रेलवे स्टेशन ढह गया.
Credit: PTI
अधिकारियों के मुताबिक, कवनपुई का रेलवे स्टेशन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है और इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
मिजोरम में भारी बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने चार जिलों में स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. वहीं भूस्खलन की वजह से मिजोरम की कई सड़कें जमीन में धंस चुकी है.
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मिजोरम समेत अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है.