05 June 2024
लोकसभा चुनावों के नतीजों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा तो पार कर लिया, लेकिन बीजेपी 240 सीटें ही जीत सकी. एनडीए ने 291 तो विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें जीत हासिल की. आइये आज अखबारों के पहले पन्ने पर नजर डालते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की हेडलाइन में NDA को तीसरा मौका और मोदी को संदेश की बात कही गई.
द हिंदू में BJP की सीटों में गिरावट और सरकार बनाने के लिए गठबंधन की जरूरत पर हेडलाइन दी गई.
टेलिग्राफ ने अपनी हे़डलाइन में मोदी का कद घटने की बात कही.
NDA जीता पर INDIA गठबंधन भी चमका: हिंदुस्तान टाइम्स ने राजनीति में ट्विस्ट की बात का इशारा किया.
इस हेडलाइन में मोदी का तीसरे कार्यकाल, गठबंधन सरकार की वापसी की बात कही गई.
तीसरी जीत, NDA 272 के पार, INDIA गठबंधन में भी बढ़त
गठबंधन सरकार की वापसी की तरफ इशारा करते हुए हेडलाइन- गठबंधन कर्म