अबकी बार, क्या कह रहे अखबार... न्यूजपेपर की नजर से देखिए लोकसभा चुनाव के नतीजे

05 June 2024

लोकसभा चुनावों के नतीजों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा तो पार कर लिया, लेकिन बीजेपी 240 सीटें ही जीत सकी. एनडीए ने 291 तो विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें जीत हासिल की. आइये आज अखबारों के पहले पन्ने पर नजर डालते हैं.

अमर उजाला

दैनिक भास्कर

दैनिक जागरण

नवभारत टाइम्स

हिंदुस्तान

जनसत्ता

 इंडियन एक्सप्रेस की हेडलाइन में NDA को तीसरा मौका और मोदी को संदेश की बात कही गई.

Indian Express

द हिंदू में BJP की सीटों में गिरावट और सरकार बनाने के लिए गठबंधन की जरूरत पर हेडलाइन दी गई.

The Hindu

टेलिग्राफ ने अपनी हे़डलाइन में मोदी का कद घटने की बात कही.

The Telegraph

NDA  जीता पर INDIA गठबंधन भी चमका:  हिंदुस्तान टाइम्स ने राजनीति में ट्विस्ट की बात का इशारा किया.

Hindustan Times

इस हेडलाइन में मोदी का तीसरे कार्यकाल, गठबंधन सरकार की वापसी की बात कही गई.

Business Standard

तीसरी जीत, NDA 272 के पार, INDIA गठबंधन में भी बढ़त

The Times of India

गठबंधन सरकार की वापसी की तरफ इशारा करते हुए हेडलाइन- गठबंधन कर्म

Mint

Navodaya Times

Prabhat Khabar

Haribhoomi

Nayi Duniya

Navbharat