उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और बहू निकहत फिर विवादों में घिर गए हैं.
चित्रकूट पुलिस ने जेल के अंदर गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त विधायक अब्बास अंसारी पर केस दर्ज किया है
इसके अलावा नियम विरुद्ध तरीके से पति अब्बास से जेल में मुलाकात करने वाली निकहत बानो को भी गिरफ्तार कर जेल भे दिया है
बता दें कि बाहुबली मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी ने 25 हजार का इनामी रहते जयुपर में निकहत से निकाह रचाया था
फरार अब्बास की शान-ओ-शौकत से हुए निकाह की तस्वीरें सामने आने के बाद यूपी पुलिस में खलबली मच गई थी
अब्बास पर एक ही लाइसेंस लेकर कई हथियार रखने समेत कब्जा की जमीन पर मकान बनाने के मामले में केस दर्ज था. लेकिन वह अदालत में हाजिर होने के बजाए फरार हो गया था
फिलहाल अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चित्रकूट की जेल में बंद हैं. साथ ही उनकी पत्नी निकहत को भी अब उसी जेल में भेज दिया गया है
इसकी वजह यह है कि निकहत जेल में बंद अपने पति से गैर कानूनी ढंग से मुलाकात करती थीं. दोनों का मेल-मिलाप जेल अधीक्षक कार्यालय में बने एक कमरे में होता था
निकहत की बिना किसी एंट्री के पति संग जेल में 3-4 घंटे बिताती थीं. यह सब पिछले एक डेढ़ महीने से रोजाना हो रहा था
मुखबिर की रिपोर्ट पर चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला और डीएम अभिषेक आनंद ने जेल में छापा मारकर निकहत को पकड़ा था
पूछताछ में सामने आया कि निकहत के मोबाइल फोन से अब्बास अंसारी गवाहों और अभियोजन पक्ष के अफसरों को धमकाता था
चित्रकूट पुलिस ने इस मामले में अब्बास, निकहत और उनके ड्राइवर नियाज के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है
इसके अलावा जेल डीजी ने जेल अधीक्षक आनंद सागर समेत 8 जेलकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर उनके खिलाफ जांच बिठा दी है