वाराणसी की मशहूर चाट दुकान पर पहुंचीं नीता अंबानी

दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी  काशी विश्वनाथ धाम पहुंचीं. 

नीता अंबानी ने वाराणसी में बेटे अनंत की शादी के लिए बाबा काशी विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद मांगा. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयर पर्सन ने कहा, 10 साल के बाद यहां आई हूं. काशी विश्वनाथ के भव्य कॉरिडोर को देखकर बहुत खुशी हो रही है. 

नीता अंबानी आगे बोलीं, अपने बेटे अनंत और बहू राधिका का एक फंक्शन काशी में जरूर करना चाहूंगी. उनके साथ जरूर काशी आऊंगी.

नीता अंबानी ने 'हर हर महादेव' का उद्घोष किया और कहा कि हमारे बच्चों और परिवार सहित पूरे देश पर महादेव का आशीर्वाद बना रहे. 

काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद नीता अंबानी अचानक एक चाट की दुकान पर पहुंच गईं.   

वाराणसी की मशहूर चाट दुकान पर नीता अंबानी ने चाट का स्वाद चखा.  इससे पहले नीता अंबानी ने गंगा आरती में भी हिस्सा लिया.  

बता दें कि अनंत और राधिका की शादी का मुख्य समारोह शुक्रवार 12 जुलाई को होगा. राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं.