भारत के 4 समलैंगिक कपल, जिन्होंने शादी करके बटोरी सुर्खियां

17 Oct 2023

समलैंगिक शादियों को मान्यता देने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया. हालांकि, सीजेआई ने समलैंगिक जोड़े को बच्चा गोद लेने का अधिकार दिया है.

बता दें, भारत में कई समलैंगिक जोड़ों ने आपस में शादी रचाई है. चलिए आपको कुछ ऐसे ही समलैंगिक जोड़ों के बारे में बताते हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

पिछले साल यानि 2022 में राजस्थान के भरतपुर में प्यार की खातिर महिला टीचर ने जेंडर चेंज करवाया और अपनी ही स्टूडेंट से शादी कर ली.

दरअसल, डीग की रहने वाली मीरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय नगला में फिजिकल टीचर के पद पर तैनात हैं. गांव की रहने वाली कल्पना भी इस स्कूल में पढ़ती थीं.

स्कूल में मिलने-जुलने के दौरान फिजिकल एजुकेशन की टीचर मीरा और कल्पना के बीच प्यार हो गया. मीरा और कल्पना के बीच प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.

ऐसी ही कहानी है पायल और यशविका की भी. दोनों ने अक्टूबर 2022 में आपस में शादी कर ली. सोशल मीडिया पर इस इंडियन लेस्बियन कपल की लव स्टोरी भी सुर्खियों में छाई रही.

एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए यशविका कहती हैं कि मैंने पायल को सीधे शादी के लिए प्रपोज किया था. न तो मैंने उसे आई लव यू कहा और ना ही कोई दूसरी फॉर्मेलिटी.

साल 2021 में तेलंगाना में भी समलैंगिक पुरुषों ने आपस में शादी कर ली थी. दिल्ली के अभय डांगे (34) और पश्चिम बंगाल के सुप्रियो चक्रवर्ती (31) ने 8 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली.

इसी तरह सेम सेक्स कपल अभिषेक रे और चैतन्य शर्मा की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों युवकों ने पिछले साल ही आपस में शादी रचाई थी. 

इस शादी को कोलकाता की पहली Gay Wedding बताया गया था. दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी.