मेहरून-ग्रीन साड़ी में मोनालिसा का एथनिक अवतार 

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: malala instagram 10 November 2021

शादी के बंधन में बंधीं मलाला, शेयर कीं तस्वीरें



नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने 09 नवंबर को अपनी शादी की जानकारी दी. 

उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपनी निकाह की तस्वीरें भी साझा कीं.


 तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'आज का दिन मेरे जीवन में एक अनमोल दिन है. असर और मैं जीवनभर के लिए शादी के बंधन में बंध गए हैं.'


उन्होंने आगे लिखा 'हमने बर्मिंघम में अपने परिवारों के साथ घर पर एक छोटा निकाह समारोह आयोजित किया. कृपया हमें अपनी शुभकामनाएं दें. हम एक साथ जीवन बिताने के लिए उत्साहित हैं.'


24 वर्षीय मलाला यूसुफजई लड़कियों की शिक्षा के लिए काफी काम कर चुकीं पाकिस्तानी कार्यकर्ता हैं. 

वह इतिहास की सबसे कम उम्र की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता हैं.


साल 2012 में, उन्हें तब वैश्विक पहचान मिली जब लड़कियों के लिए शिक्षा के मूल अधिकार की वकालत करने पर उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में तालिबान द्वारा उन्हें  सिर में गोली मार दी गई थी.


वह महज 16 साल की थीं जब उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मुख्यालय में शिक्षा में लैंगिक समानता की आवश्यकता पर भाषण दिया था. 

मलाला यूसुफजई को इस साल की शुरुआत में एक बार फिर तालिबान ने जान से मारने की धमकी दी थी. 

 यह धमकी उसी आतंकी ने दी थी, जिसने 9 साल पहले मलाला को गोली मारी थी. तालिबानी आतंकी ने ट्विटर पर लिखा, 'इस बार गलती नहीं होगी.' 


हालांकि इसके बाद ट्विटर ने आतंकी का अकाउंट ब्लॉक कर दिया था.

न्यूज की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...