नोएडा का खूबसूरत 'Ved Van Park', जानिए इसकी खासियत
By Aajtak.in
7 JULY 2023
भारत सांस्कृतिक और शैक्षणिक रूप से दुनिया के लिए मिसाल है. जिस आधुनिक टेक्नोलॉजी की बात आज दुनिया करती है, उसका जिक्र कहीं न कहीं वेदों में देखने को मिल जाता है.
देश की इसी धरोहर को दिखाने के लिए यूपी के नोएडा में वेद वन पार्क बनाया गया है. इसे लोगों के लिए 4 जुलाई से खोल दिया गया है.
चार वेदों के आधार पर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-78 में वेद वन का निर्माण करवाया है. इसकी लागत 28 करोड़ रुपये है.
इस वन को चार वेदों के आधार पर चार जोन में बांटा गया है. हर वेद जोन में उस वेद की जानकारी दी गई है.
खास बात ये है अलग-अलग वेद जोन उसकी विशेषताओं के साथ 50 हजार से अधिक पौधे पार्क में लगाए गए हैं.
पैदल चलने के लिए अलग से ट्रैक बनाया गया है. वहीं आकर्षण के लिए पार्क में सप्त ऋषि जोन बनाए गए हैं.
इसके साथ ही मूर्तिया भी लगाई गई हैं. शाम को लेजर लाइट शो और वाटर लेजर शो के जरिये वेद और पुराणों के बारे में बताया जाता है.
बता दें कि बीते 25 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा आए थे. उन्होंने कई परियोजनाओं की सौगात दी थी.
इसमें से एक वेद वन पार्क भी था. देश में इस तरह का पहला पार्क है, जिसे वेदों की थीम पर बनाया गया है.
लोगों को आकर्षित करने के लिए नोएडा प्राधिकरण बहुत जल्द पार्क में ओपन जिम और रेस्तरां की व्यवस्था करने जा रहा है.