VIDEO: किसानों का दिल्ली कूच! नोएडा से सरिता विहार तक लंबा जाम

08 Feb 2024

उत्तर प्रदेश के किसान आज यानी 08 फरवरी, 2024 को दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं.

किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लंबा जाम लग रहा है. 

दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजामों को बढ़ा दिया गया है. 

Credit: ANI

किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए पुलिस द्वारा पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए हैं. सड़कों पर क्रेन, बुलडोजर, वज्र वाहन, ड्रोन कैमरे देखे जा सकते हैं.

किसानों के दिल्ली मार्च के चलते दिल्ली के दिल्ली नोएडा बॉर्डर कालिंदी कुंज पर भीषण जाम की स्थिति देखने को मिल रही है.

कालिंदी कुंज से लेकर सरिता विहार तक लंबा जाम लगा हुआ है.

प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सेक्शन 144 लागू कर दिया गया है. वहीं, सभी बॉर्डरों को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. 

Credit: ANI

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 8 फरवरी, 2024 को सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी सीमाओं से जुड़े मार्गों पर भारी ट्रैफिक रहेगा. 

अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.