पाकिस्तानी सीमा हैदर ने बुधवार को भारत में अपना पहला करवा चौथ का त्यौहार मनाया. सीमा ने लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी.
सीमा ने रात को चांद का दीदार करके सचिन का चेहरा छननी से देखा. उसके पांव छुए और आशीर्वाद लिया.
तो वहीं सचिन ने भी सीमा को अपने हाथों से पानी पिलाकर उसका व्रत तुड़वाया. उसे प्यारा सा गिफ्ट भी दिया.
सीमा ने कहा कि हमारी इस महीने यूट्यूब से पहली बार कमाई हुई थी. 45 हजार रुपये हमें मिले थे. लेकिन सचिन ने उन रुपयों से मेरे लिए मंगलसूत्र खरीदा.
भावुक होते हुए सीमा ने कहा कि सचिन ने अपने लिए 10 रुपये का भी सामान नहीं खरीदा. बल्कि, पहली कमाई से जो कुछ भी लिया वो बस मेरे लिए लिया.
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सीमा ने अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर भी चुप्पी तोड़ी. कहा कि वो गर्भवती नहीं है.
सीमा ने कहा कि जब भी वो प्रेग्नेंट होगी, सबको पता लग ही जाएगा. लेकिन फिलहाल उनका बच्चे को लेकर कोई प्लानिंग नहीं है.
तो आपका वजन कैसे इतना बढ़ गया? क्या ये प्रेग्नेंसी के कारण नहीं बढ़ा? इसका जवाब भी सीमा हैदर ने दिया.
सीमा ने बताया कि उसका वजन बढ़ने का कारण सचिन है. हंसते हुए सीमा ने कहा कि सचिन उसे रोज पिज्जा और आलू का परांठा खिलाता है.
उसके कहा कि फास्ट फूड खाने के कारण मेरा वजन बढ़ा है. सचिन रोज बाहर से फास्ट फूड लाता है और मुझे प्यार से खिलाता है. मैं मना भी नहीं कर पाती.