देश में हर जगह इन दिनों सिर्फ सचिन और सीमा हैदर की लव स्टोरी के ही चर्चे हैं. पाकिस्तानी बहू से मिलने के लिए लोगों का उनके घर में तांता लगा हुआ है.
पाकिस्तान से सचिन के लिए भारत भागकर आई सीमा का समर्थन कई लोग कर रहे हैं. उनका कहना है कि दो प्यार करने वालों को एक साथ रहने देना चाहिए.
फिलहाल दोनों जमानत पर रिहा हैं. लेकिन कानून का फैसला आना अभी बाकी. लेकिन जब से दोनों की लव स्टोरी सुर्खियों में आई है, तभी से लोग इस प्रेमी जोड़े से मिलने उनके घर पहुंच रहे हैं.
इसी क्रम में सीमा के देवर ने भी एक बात कही. उन्होंने सीमा की तारीफ करते हुए कहा कि भाभी तो कतई जहर हैं. हम तो उनके देवर हैं और उनसे मजाक भी कर सकते हैं.
उधर सीमा ने बताया कि इन दिनों उनके घर में मिलने वालों का इतना तांता लगा है कि वो सचिन, बच्चों और खुद के लिए समय भी नहीं निकाल पा रही हैं.
साथ ही उन्होंने भारत के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे जितना प्यार हिंदुस्तान में मिल रहा है, उतना प्यार कभी भी पाकिस्तान में रहकर नहीं मिला.
सीमा ने कहा कि पाकिस्तान में उनकी जिंदगी नरक जैसी हो गई थी. लेकिन यहां सचिन के पास आकर उन्हें एक आजादी सी महसूस हो रही है.
इसी के साथ सीमा ने ये भी कहा कि वो अब वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहतीं. अगर वापस गईं तो उन्हें वहां तड़पा-तड़पा कर मार दिया जाएगा.
सीमा और सचिन दोनों ही बार-बार सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगा रहे हैं कि सीमा को वापस पाकिस्तान न भेजा जाए.