लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का... कौन है इस डायलॉग से फेमस हुई 'भाभी'
07 Aug 2023
पाकिस्तान में बैठकर PUBG खेलते-खेलते भारत के सचिन मीणा के प्यार में पड़ी सीमा हैदर का नाम बीते कई दिनों से चर्चा में है.
सीमा सचिन के प्यार में ऐसा पड़ी कि वह सब कुछ छोड़कर भारत सचिन के पास आ गई. इस फिल्मी प्रेम कहानी को लेकर लोगों की अपनी-अपनी राय है.
मीडिया से बातचीत में सीमा को लेकर कई लोगों ने इस प्रेम कहानी पर अपनी राय रखी. जिसमें से एक महिला ने तो सचिन-सीमा के बारे में काफी कुछ कह डाला.
महिला ने तीखी आवाज में सीमा-सचिन के प्रति गुस्से में ऐसी बातें कह डालीं कि उनका ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. उस पर मीम भी बनने लगे.
वायरल वीडियो में एक महिला ने कहा था- 'सचिन.. क्या है सचिन में.. लप्पू का सचिन है... वो झींगुर सा लड़का...बोलता वो है न ... ऐसा क्या है सचिन में... उससे प्यार करेगी सीमा'.
ये बातें जिस महिला ने कहीं वो सचिन की पड़ोसन है. खुद महिला ने बताया कि सचिन रबूपुरा के जिस घर में किराए पर रहता है, वहीं पड़ोस में वह भी रहती है.
पड़ोसन की बातों से ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें सीमा-सचिन की लव स्टोरी कुछ रास नहीं आई. हालांकि, सिर्फ वही नहीं बल्कि पड़ोस की अन्य महिलाएं भी इस लव स्टोरी पर सवाल उठा रही हैं.
बता दें, सीमा और सचिन फिलहाल कोर्ट से जमानत पर रिहा है. लेकिन इस केस में अभी भी जांच चल रही है.
खैर देखना यह होगा कि क्या इस लव स्टोरी को हरी झंडी मिलती है या फिर सीमा को वापस पाकिस्तान लौटना होगा.