सीमा-सचिन ने शेयर की न्यू बेडरूम की फोटो, कहा- बस हम दोनों...
14 Sep 2023
सीमा हैदर और सचिन इन दिनों अपने ग्रेटर नोएडा स्थित रबूपुरा के मकान में रह रहे हैं. सीमा ने बताया कि उनका नया घर बन रहा है.
सीमा ने इंस्टाग्राम पर अपने नए बेडरूम की तस्वीरें शेयर की हैं. कहा कि बस हम दोनों यहां रहेंगे. बच्चे चाहे तो हमारे साथ रह सकते हैं. या फिर वो दूसरे कमरे में भी रह सकते हैं.
सीमा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरे और सचिन का नया बेडरूम होगा. अभी घर में दो ही कमरे हैं और परिवार बड़ा है.
इसलिए दो कमरों में रहने में परेशानी आ रही थी. जल्द ही हमारा नया कमरा बनकर तैयार हो जाएगा.
सीमा ने कहा कि मैं अपने नए कमरे में शिफ्ट होने के लिए बेताब हूं. बस जल्दी से यह बन जाए.
इंस्टाग्राम पर लोगों ने सीमा को नए कमरे के लिए बधाई भी दी. एक यूजर ने कहा कि दीदी आप और जीजा जी हमेशा ऐसे ही खुश रहें.
दूसरे यूजर ने कहा कि भगवान करे आपका कमरा जल्दी बने और जल्द से जल्द आप उसमें शिफ्ट हो जाएं. गॉड ब्लेस यू बोथ.
एक अन्य यूजर ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि आप दोनों की खुशी को किसी की नजर न लग जाए.