भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ा नोएडा का गगनचुंबी ट्विन टावर, आज, 28 अगस्त 2022 को जमींदोज़ कर दिया गया है.
Pic credit: ANIदेश में पहली बार इतनी ऊंची बिल्डिंग को जमींदोज किया गया.
नियमों को ताक पर रखकर इस गगनचुंबी इमारत का निर्माण किया गया था.
इस दौरान 560 पुलिस कर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 लोग, 4 क्विक रिस्पांस टीम और NDRF की टीम को तैनात किया गया था.
इंस्टेंट कमांड सेंटर में 7 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. ताकि हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.
इस बहुमंजिला मंजिला इमारत के आसपास की सोसायटीज में रहने वाले लोगों को पहले ही प्रशासन ने एहतियातन अपने घरों को छोड़कर दूर जाने का निर्देश दे दिया था.
सुपरटेक के ट्विन टावर्स को जमींदोज करने के लिए इसके दोनों टावर एपेक्स और सियान में 9,640 छेद कर 3700 किलोग्राम बारूद भरा गया था.
देश में पहली बार इतना बड़ा ब्लास्ट किया गया.
जानकारों की मानें तो 55,000 से 80,000 टन तक मलबा निकलेगा.
इसे हटाने में कम से कम 3 महीने का समय लगेगा और वायु प्रदूषण में भी इजाफा होगा.