5 April, 2022

3700 किलो बारूद का धमाका, पलक झपकते ही ध्वस्त ट्विन टावर

भ्रष्‍टाचार की बुनियाद पर खड़ा नोएडा का गगनचुंबी  ट्विन टावर, आज, 28 अगस्त 2022 को जमींदोज़ कर दिया गया है.

Pic credit: ANI

देश में पहली बार इतनी ऊंची बिल्डिंग को जमींदोज किया गया. 

Video credit: ANI

नियमों को ताक पर रखकर इस गगनचुंबी इमारत का निर्माण किया गया था.

Pic credit: ANI

इस दौरान 560 पुलिस कर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 लोग, 4 क्विक रिस्पांस टीम और NDRF की टीम को तैनात किया गया था.

Pic credit: ANI

इंस्टेंट कमांड सेंटर में 7 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे.  ताकि हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.

Pic credit: ANI

इस बहुमंजिला मंजिला इमारत के आसपास की सोसायटीज में रहने वाले लोगों को पहले ही प्रशासन ने एहतियातन अपने घरों को छोड़कर दूर जाने का निर्देश दे दिया था.

Pic credit: ANI

सुपरटेक के ट्विन टावर्स को जमींदोज करने के लिए इसके दोनों टावर एपेक्स और सियान में 9,640 छेद कर 3700 किलोग्राम बारूद भरा गया था.

Pic credit: ANI

देश में पहली बार इतना बड़ा ब्लास्ट किया गया.

Video credit: ANI

जानकारों की मानें तो 55,000 से 80,000 टन तक मलबा निकलेगा.

Pic credit: ANI

इसे हटाने में कम से कम 3 महीने का समय लगेगा और वायु प्रदूषण में भी इजाफा होगा.

Pic credit: ANI
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More