नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित ट्विन टावर आज दोपहर ढाई बजे जमींदोज कर दिया गए.
पलक झपकते ही 3700 किलोग्राम बारूद ने इन इमारतों को ध्वस्त कर दिया.
सुपरटेक के इन टावरों को निर्माण संबंधी प्रावधानों का पालन नहीं करने के चलते सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गिराया गया.
सुपरटेक के ट्विन टावर्स को गिराने में करीब 17.55 करोड रुपये का खर्च आया.
इसे गिराने का खर्च भी बिल्डर कंपनी सुपरटेक ने ही वहन किया.
इन दोनों टावरों में कुल 950 फ्लैट्स बने थे.
इन्हें बनाने में सुपरटेक ने 200 से 300 करोड़ रुपये खर्च किया.
जानकारों की मानें तो इस ट्विन टावर के ध्वस्त किए जाने के बाद 55,000 से 80,000 टन तक मलबा निकलेगा. इसे हटाने में तीन महीने भी लग सकते हैं.
ब्लास्ट के बाद इलाके में धुएं का जबरदस्त गुबार उठता हुआ दिखा.