ठंड-कोहरे और शीतलहर का ट्रिपल अटैक, जानें देश का मौसम

03 Jan 2024

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी दिल्ली में तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है. 

Weather Update

सिर्फ दिल्ली नहीं पूरे उत्तर भारत में यही हाल है. गंगा-यमुना के मैदान पर भी शीतलहर चल रही है और कुछ इलाकों में घना कोहरा भी है.

उत्तर भारत के कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बन गई है.

आज सुबह 5.30 बजे पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा देखा गया. 

वहीं, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा और जम्मू संभाग, हरियाणा और पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरा देखा गया.

यह धुंध न लगातार केवल दृश्यता को बाधित करती है, बल्कि पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और गंभीर ठंड के दिन की स्थिति को भी ट्रिगर कर रही है. 

हालांकि न्यूनतम तापमान आश्चर्यजनक रूप से सामान्य से ऊपर बना हुआ है, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान औसत से काफी नीचे चला गया है.

आज दिल्ली के कई इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई.