गंगा आरती में शामिल हुए NSA डोभाल, विजिटर बुक में लिखे ये शब्द
By Aajtak.in
8 April 2023
देश के NSA अजीत डोभाल पत्नी के साथ वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए.
इस दौरान NSA डोभाल ने मां गंगा का पूजन किया. वे इस दौरान आरती में मंत्रमुग्ध नजर आए.
गंगा आरती के दौरान करीब 1 घंटे तक अजीत डोभाल अपनी पत्नी के साथ गंगा घाट पर मौजूद रहे.
इस दौरान 'गंगा सेवा निधि' के पदाधिकारियों ने एनएसए डोभाल को अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला और मोमेंटो भेंटकर स्वागत किया.
NSA अजीत डोभाल ने विजिटर बुक में गंगा आरती के अनुभव को भी लिखा.
डोभाल ने लिखा, 'गंगा आरती के दर्शन की अनुभूति एक यादगार पल है. गंगा सेवा निधि का बहुत-बहुत आभार, जो मुझ जैसे लाखों हिंदुओं को इस अनुभूति का अवसर देती है. शुभकामनाओं सहित अभिनंदन......अजीत डोभाल.'