62 साल की महिला ने कम किया 35 किलो वजन, बोलीं- सपना सच हुआ
By Aajtak.in
15 May 2023
मुंबई में रहने वाली 62 साल की महिला ने एक साल में 35 किलो वजन कम किया है. पहले उनका वजन 136 किलो था और अब 101 किलो हो गया है.
दरअसल, पार्वती वेणुगोपालन ने वजन कम करने की कई कोशिशें की, मगर कोई फायदा नहीं हुआ.
वजन बढ़ने की वजह से उनको चलने में भी दिक्कत होती थी और परिवार पर निर्भर रहना पड़ता था.
इसके बाद बिगड़ती सेहत को देखकर उन्होंने लीलावती अस्पताल के डॉ. शशांक शाह से संपर्क किया.
यहां उन्हें बेरियाट्रिक सर्जरी कराने की सलाह दी गई. इससे करीब 35 किलो वजन कम हो गया.
डॉ. शशांक ने बताया कि महिला को इलाज के लिए व्हीलचेयर पर लाया गया था. अधिक वजन के कारण वो न तो बैठ सकती थीं और न ही खड़ी हो सकती थीं.
ऐसे में वजन कम करने के लिए बेरियाट्रिक सर्जरी बेहद जरूरी थी. पहले 10 दिनों में उन्होंने इससे 10 किलो वजन कम किया. इसके बाद धीरे-धीरे 35 किलो तक वजन घटाया.
इतना ही नहीं अब वो बिना किसी सहारे के अपने पैरों पर चलने लगी हैं. वहीं, पार्वती वेणुगोपालन ने कहा कि सर्जरी के बाद मेरी जिंदगी बदल गई है.
उन्होंने कहा, मैंने जगन्नाथ मंदिर जाकर दर्शन भी किए, जो मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है.
नया जीवन देने के लिए डॉक्टर को धन्यवाद देती हूं. अब और वजन कम करने की कोशिश करूंगी.