रात को सोए तो कंगाल, सुबह उठे तो मालामाल... गजब है इन 5 लोगों की कहानी

19 Oct 2023

आज हम आपको 5 ऐसे मामले बताएंगे जब दिहाड़ी मजूदर से लेकर टैक्सी ड्राइवर के बैंक अकाउंट में करोड़ों-अरबों रुपये आ गए. फिर उनके साथ क्या हुआ जानते हैं.

उत्तर प्रदेश के बस्ती में लालगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले शिवप्रसाद निषाद के अकाउंट में अचानक से 2 अरब 21 करोड़ 30 लाख रुपये जमा हो गए.

पेशे से दिहाड़ी मजदूर शिवप्रसाद ने बताया कि उसे इस बात की जानकारी तब हुई जब आयकर विभाग से उसके घर पर नोटिस आया. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर ये रुपये कहां से आए.

एक महीने पहले तमिलनाडु के रहने वाले एक टैक्सी ड्राइवर के बैंक अकाउंट में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 9000 करोड़ रुपए क्रेडिट हो गए.

खाते में करोड़ों रुपए आने की सूचना पाकर पलानी के पास निक्करपट्टी गांव के रहने वाले राजकुमार हैरान हो गए. वो तुरंत बैंक पहुंचे और इस बात की जानकारी दी.

बाद में बैंक द्वारा टैक्सी ड्राइवर राजकुमार के खाते में क्रेडिट किए गए उन पैसों को वापस ले लिया गया. बैंक ने इस पर बताया कि गलती से राजकुमार के अकाउंट में इतनी राशि डाल दी गई थी.

चेन्नई में एक मेडिकल दुकान में काम करने वाला शख्स उस समय हैरान रह गया जब उसने अपने फोन पर आया SMS देखा. एसएमएस के जरिए उसे पता चला कि उसका बैंक बैलेंस 753 करोड़ रुपये हो गया है.

जैसे ही इदरीस ने बैंक को यह बात बताई तो बैंक ने उनका खाता फ्रीज कर दिया गया. अधिकारियों ने यह कहते हुए इसे फ्रीज कर दिया कि गलत जमा एक तकनीकी खराबी के कारण हुआ था.

सितंबर महीने में हरियाणा के दादरी में रहने वाले विक्रम नामक मजदूर के बैंक अकाउंट में अचानक से 200 करोड़ रुपये आ गए.

युवक विक्रम के भाई प्रदीप और मां बीना देवी के अनुसार जिस खाते में रकम आई है वो यस बैंक का है. हालांकि, इस राशि को होल्ड कर दिया गया था.

इसी तरह की एक घटना चेन्नई के तंजावुर के गणेशन के साथ भी घटी, जहां उन्हें अपने बैंक खाते में 756 करोड़ रुपये मिलने की सूचना मिली.

हालांकि, उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बैंक वालों को दी. जिसके बाद बैंक ने अपनी गलती मानते हुए उनके खाते से पैसे वापस निकाल लिए.