राम मंदिर में होंगे भोलेनाथ के दर्शन, उस 'धरती' से भेजा गया शिवलिंग, जहां का कंकर-कंकर हैं शंकर

By Aajtak.in

19 August 2023

अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में शिव मंदिर बनने जा रहा है. यहां जो शिवलिंग स्थापित होंगे, वो मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर से बनकर आ रहे हैं.

यह चार फीट ऊंचा और 600 किलो वजन का है. इस शिवलिंग को भव्य शोभा यात्रा के साथ रवाना किया गया, जो 23 अगस्त को अयोध्या पहुंचेगा.

यह शिवलिंग नर्मदा से निकली शिला से बनाया गया है. यह प्राकृतिक है, बकांवा में सिर्फ पॉलिश की गई है. खास बात यह है कि यह एक ही पत्थर से निर्मित है. 

धार्मिक मान्यता है कि नर्मदा का हर कंकर शंकर हैं. इसीलिए देश के अधिकांश मंदिरों में शिवलिंग नर्मदा से निकली शिलाओं से ही बनकर प्रतिष्ठित किए जाते हैं. 

इस शिवलिंग की स्थापना के पीछे महंत नर्मदानंद महाराज का संकल्प है. जिसे उन्होंने जम्मू से अयोध्या तक की हिमालय द्वादश ज्योतिर्लिंग राष्ट्र यात्रा के दौरान लिया था.

बता दें कि श्रीराम जी के मुख्य मंदिर के साथ ही छह और मंदिर इसी परिसर में बनेंगे. इसमें सभी शिवलिंग ओंकारेश्वर से लाए जाएंगे.

संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा, हमारे नर्मदानंद महाराज के सानिध्य में एक अद्भुत यात्रा शिवलिंग लेकर अयोध्या जा रही है. यह हम सभी का परम सौभाग्य है.