20 Oct 2024
रिपोर्टः प्रमोद गौतम
झांसी में महिला पुलिसकर्मियों ने करवा चौथ तैयारी थाने में ही की. यहां पुलिसकर्मियों ने कहा कि ड्यूटी पहले है, इसी के साथ त्योहार मनाना है.
थाने में बैठकर महिला पुलिसकर्मियों ने मेहंदी रचाई और करवाचौथ के गीत गुनगुनाते हुए व्रत की परंपराओं को निभाया.
महिला पुलिसकर्मियों के पास समय की कमी के बावजूद उन्होंने ड्यूटी और परंपरा दोनों को अच्छे से निभाने की कोशिश की.
थाना प्रभारी किरन रावत और महिला सिपाहियों ने थाने में एक-दूसरे के हाथों में मेहंदी लगवाई, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण हो गया.
मेहंदी लगाते समय महिला पुलिसकर्मी करवाचौथ के पारंपरिक गीत गाते हुए नजर आईं.
महिला पुलिसकर्मियों ने परिवार परामर्श केंद्र में ड्यूटी खत्म होने के बाद थाने में ही मेहंदी लगवाने का फैसला किया.
महिला सिपाही ने कहा कि ड्यूटी के साथ-साथ त्योहार की भी अपनी जगह है, इसलिए समय मिलते ही मेहंदी लगवाई.
महिला पुलिसकर्मियों का यह रूप समाज के लिए प्रेरणादायक है, उन्होंने दिखाया कि महिलाएं ड्यूटी और पारिवारिक जिम्मेदारियों को साथ लेकर चल सकती हैं.
महिला थाना प्रभारी किरन रावत ने कहा कि मैं पति के लिए व्रत रखती हूं. उनके लिए कहना चाहती हूं- जिंदगी में कुछ न मिले तो क्या गम है, आप जैसा हमसफर मिला ये क्या कम है.