इंदौर कलेक्टर ऑफिस के अकाउंटेंट की हेराफेरी, पत्नी के बैंक खाते में भेजेएक करोड़ रुपये
By Aajtak.in
डीएम कार्यालय में पदस्थ ट्रेजरी अकाउंटेंट ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम का हेरफेर किया है.
साल 2020 से लेकर 2023 के बीच अकाउंटेंट ने इस रकम का हेरफेर किया. मामला सामने आने के बाद जांच की गई.
ट्रेडरी अकाउंटेंट मिलाप चौहान ने तीन सालों में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम अपने और अपनी पत्नी के बैंक अकाउंट में की ट्रांसफर.
लंबे समय से इंदौर में पदस्थ है मिलाप चौहान.
बताया गया कि शुरुआती जांच में एक करोड़ से ज्यादा की रकम की बात सामने आई है. आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
डीएम कार्यालय में तैनात मिलाप चौहान बिल में हेराफेरी किया करता था. फिर मिली रकम को बैंक खातों में ट्रांसफर करता था.
कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा है कि मिलाप चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है. जांच टीम गठित की गई है. जांच में जिनके भी नाम आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.