TV एंकर से एकतरफा प्यार, शादी से किया इनकार तो महिला कारोबारी ने कर लिया अगवा

हैदराबाद में एकतरफा प्यार में पागल  कारोबारी महिला ने टीवी एंकर को अगवा कर लिया. 

दरअसल एंकर ने महिला से शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था जिसके बाद वो उसका पीछा करने लगी थी. 

इसके बाद एक दिन महिला व्यवसायी (बिजनेसवुमन) ने शादी के इरादे से टीवी एंकर का अपहरण कर लिया.

विवाह प्रस्ताव ठुकराने के बाद अपहरण करने के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हालांकि महिला के मुताबिक, अज्ञात व्यक्ति ने खुद को उसके सामने टीवी एंकर के रूप में पेश किया और उसे धोखा देकर पैसे लेकर गयाब हो गया.

आरोपी महिला की पहचान भोगिरेड्डी त्रिशा के रूप में हुई है. वो पांच स्टार्टअप कंपनियों की प्रबंध निदेशक हैं. 

त्रिशा ने टीवी म्यूजिक चैनल के एंकर प्रणव की प्रोफाइल मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर देखी थी.