शादी में 200 करोड़ खर्च करने वाला दूल्हा कभी बेचता था जूस

18 Sep 2023

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन जुआ ऐप महादेव बुक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है. कोलकाता, भोपाल, मुंबई में तलाशी के बाद 417 करोड़ रुपये जब्त किए.

एजेंसी ने कहा कि मामले की जांच से पता चला है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव ऑनलाइन बुक के मुख्य प्रमोटर हैं और दुबई से संचालन कर रहे हैं.

इसमें कहा गया है कि महादेव ऑनलाइन बुक संयुक्त अरब अमीरात में एक केंद्रीय प्रधान कार्यालय से चलाया जाता है.

और अपने सहयोगियों को 70 से 30 प्रतिशत लाभ अनुपात पर "पैनल या शाखाओं" की फ्रेंचाइजी देकर संचालित होता है.

सट्टेबाज सौरभ चंद्राकर के अमीर बनने की कहानी ज्यादा पुरानी नहीं है. साल 2019 था, जब छत्तीसगढ़ के भिलाई में रहने वाला सौरभ चंद्राकर दुबई गया.

उससे पहले उसके पिता नगर निगम में पंप ऑपरेटर थे, और सौरभ एक जूस की दुकान चलाता था. दुबई पहुंचकर उसने अपने एक दोस्त रवि उत्पल को भी वहां बुला लिया. इसके बाद उसने 'महादेव बुक' ऐप लांच किया.

फिर यह ऐप धीरे-धीरे ऑनलाइन सट्टा बाजार का बड़ा नाम बन गया. ‘महादेव बुक’ ऑनलाइन बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी का चर्चित और विवादित नाम है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इसे भारत में बैन कर दिया गया है, लेकिन दूसरे देशों में ये अब भी चल रहा है.

सौरभ चंद्राकर ने फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात के Ras Al-Khaimah में शादी की. शादी में महादेव APP के प्रमोटरों ने तकरीबन 200 करोड़ रुपये नकद खर्च किए.

इस शादी में सौरभ के रिश्तेदार नागपुर से UAE प्राइवेट जेट से बुलाए गए थे. इन जेट को किराये पर लिया गया था.

वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर वगैरह को मुंबई से हायर किया गया था और कैश पेमेंट के लिए हवाला चैनलों का इस्तेमाल किया गया.

इस शादी में फेसम सिंगर्स से लेकर एक्टर्स को न्यौता था. सिंगर्स में आतिफ असलम, सुखविंदर सिंह, राहत फ़तेह अली खान, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ आए थे.

वहीं, एक्टर्स में टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, नुसरत भरूचा और एली अवराम. कॉमेडियन अली असगर, भारती सिंह एवं कृष्णा अभिषेक ने भी इस शादी में परफॉरमेंस दी थी.