एडल्ट स्टार ने प्रेमी को चाकू घोंपकर मार डाला, फिर पुलिस को किया फोन

13 मार्च 2023

ओनली फैन्स स्टार कॉर्टनी क्लेनी मियामी शहर में बॉयफ्रेंड क्रिश्चियन ओबमसेली के साथ लिव-इन रिलेशन में रहती थी.

दोनों की मुलाकात नवंबर 2020 में हुई थी. इसके बाद से ही वे दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे.

3 अप्रैल 2022 के दिन कॉर्टनी क्लेनी ने पुलिस को फोन किया और कहा कि उसके प्रेमी को चाकू लग गया है. प्लीज उसे बचा लें.

पुलिस मौके पर पहुंची तो कॉर्टनी ने उन्हें बताया कि क्रिश्चियन उसे मार देना चाहता था. इसलिए सेल्फ डिफेंस में उसने क्रिश्चियन पर चाकू चलाया.

कॉर्टनी के बयान पर पुलिस को शक हुआ तो वे उसे गिरफ्तार करके ले जाने लगे. तभी कॉर्टनी बोली- मुझे गिरफ्तार किया तो सुसाइड कर लूंगी.

पुलिस को लगा कि उसकी मानसिक हालत सही नहीं है. इसलिए उसे तुरंत हवाई के एक मेंटल अस्पताल भेज दिया गया.

इस दौरान पुलिस ने कॉर्टनी के खिलाफ कई ऐसे सुबूत जुटा लिए. जिससे कॉर्टनी की मुश्किलें और भी बढ़ गईं.

पुलिस को जो सुबूत मिले उनसे साफ हो गया था कि कॉर्टनी ने सेल्फ डिफेंस में नहीं, बल्कि जानबूझकर क्रिश्चियन को मारा है.

फिलहाल ये मामला कॉर्ट में चल रहा है. कॉर्टनी ने पुलिस के बयानों को झूठा बताते हुए दिसंबर 2022 में बेल की अर्जी भी डाली.

लेकिन कोर्ट ने कहा- फिलहाल उसे बेल नहीं मिल सकती जब तक कि जांच पूरी न हो जाए.