शादी के फेरे होते ही फरार हो गया दूल्हा, तलाश में जुटे लोग
By Aajtak.in
30 March 2023
बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा क्षेत्र में धोखेबाज प्रेमी की करतूत सामने आई है. बताया जा रहा है कि मां का इलाज कराने आई युवती को प्रेमजाल में फंसाकर बीते 6 महीने से युवक चुपके-चुपके मिलता रहा.
सोमवार को युवक गोलू प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो परिजनों ने दोनों को देख लिया. इसके बाद गांव से लेकर थाने तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.
मामला थाने तक पहुंच गया. पुलिस के सामने लड़की पक्ष शादी करने की बात पर अड़ गया. इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को शादी के लिए राजी किया.
पुलिस के दखल के बाद देर रात युवक लड़की के घर पहुंचा और लड़की के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली.
शादी के कुछ देर बाद ही जब लड़की पक्ष के लोग विदाई की तैयारी कर रहे थे तो मौका देख युवक फरार हो गया.
जब युवक के फरार हो जाने की भनक लड़की के परिजनों को लगी तो एक बार फिर से बवाल मच गया.
आनन-फानन में लोग लड़के को ढूंढ़ने लगे, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ने कहा कि मामले में पंचायत के बाद जब लड़के ने लड़की से शादी के लिए हामी भर दी तो देर रात हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दोनों की शादी कराई गई.
शादी के महज कुछ ही घंटों बाद लड़का अचानक फरार हो गया, जिसकी खोजबीन की जा रही है.