गुलाम हैदर ने खोली सीमा की पोल, सचिन को लेकर भी कह डाली ये बड़ी बात

21 Aug 2023

सीमा हैदर के पति गुलाम ने उसे लेकर फिर से नया खुलासा किया है. गुलाम ने बताया कि पाकिस्तान से भारत जाते वक्त सीमा के पास काफी मात्रा में कैश था.

गुलाम ने बताया कि उसने सीमा को नया IPhone दिलवाया था. सीमा ने उससे भारत जाने से पहले 3 लाख रुपये कैश भी लिया था.

इसी के साथ सीमा ने जो पाकिस्तान में घर बेचा है उसकी कीमत 20 लाख रुपये थी. गुलाम ने बताया कि सीमा ने 20 लाख में घर बेचा था, वो सारा कैश भी वह साथ लेकर गई.

गुलाम ने यह सब बातें पाकिस्तानी यूट्यूबर मोहसिन के चैनल पर कहीं. उसने बताया कि कोई इतना कैश लेकर भारत में अवैध तरीके से कैसे एंट्री कर सकता है?

उसने कहा कि क्या भारत में एंट्री करना इतना आसान है? वहां की सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर है कि सीमा अवैध तरीके से चार बच्चों को लेकर आसानी से भारत में घुस गई?

गुलाम ने आशंका जताई कि यह काम सीमा अकेले नहीं कर सकती. सचिन के अलावा भी कोई और होगा जिसने सीमा की मदद की होगी.

गुलाम हैदर ने सचिन के पिता को लेकर भी निशाना साधा. कहा कि उन लोगों ने पैसों की खातिर सीमा को बहलाया-फुसलाया है.

इसके अलावा गुलाम ने मांग की की सचिन और उसके पिता के खिलाफ भारत सरकार को सख्त एक्शन लेना चाहिए.

उसने कहा कि सीमा के खिलाफ भी भारत सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. लेकिन उसके बच्चे तो निर्दोष हैं. उन्हें वापस उसे लौटाया जाए.