'शाहरुख की सबसे बड़ी फैन हूं..', पाकिस्तान से अंजू ने किया 'किंग खान' के लिए प्यार का इजहार

02 Nov 2023

रिपोर्ट: हिमांशु शर्मा

बॉलीवुड के 'किंग खान' यानी शाहरुख खान का आज जन्मदिन है. वो पूरे 58 साल के हो गए हैं. माना जाता है कि आज भी बॉलीवुड में उनकी टक्कर का एक्टर कोई नहीं है.

किंग खान के देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में करोड़ों फैन्स हैं. उन्हीं में एक फैन हैं भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू. अंजू ने कहा कि शाहरुख उनके फेवरिट एक्टर हैं.

अंजू ने बताया कि वो बचपन से ही उन्हें बहुत पसंद करती हैं. उन्हें प्यार करती हैं. उन्होंने खुद को शाहरुख का सबसे बड़ा फैन बताया.

अंजू ने बताया कि वो बुधवार को पति नसरुल्लाह के साथ इस्लामाबाद गई थीं. वहां शाहरुख खान का पुश्तैनी मकान है. वो उस मकान को देखने गई थीं.

अंजू ने कहा कि उनकी भारत लौटने की तैयारी पूरी है. बस एनओसी का इंतजार है. वो भी 10 दिन तक मिल जाएगा. उसके बाद वो राजस्थान लौटेंगी.

पाकिस्तान में रह रही अंजू ने बताया कि वो किंग खान का पुश्तैनी मकान देखना चाहती थीं. इसलिए ये बात उन्होंने पति नसरुल्लाह को बताई.

फिर नसरुल्लाह उन्हें इस्लामाबाद लेकर पहुंचे. अंजू ने शाहरुख खान का पुश्तैनी मकान देखा. कहा कि मुझे यहां आकर काफी अच्छा लगा.

बता दें, शाहरुख खान के पिता ताज मोहम्मद खान का बचपन पेशावर में गुजरा था. फिलहाल इस मकान में शाहरुख के रिश्तेदार नूर जहां रहते हैं.