फिल्म में सीमा की एक्टिंग पर सऊदी से पति गुलाम ने कही ये बात

08  Aug 2023

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को राजनीति, नौकरी और फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है. इसको लेकर सीमा हैदर बेहद उत्साहित है.

जॉनी फायर फॉक्स प्रोडक्शन हाउस के तले उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर फिल्म बन रही है. इस फिल्म में सीमा को एक रॉ एजेंट का किरदार ऑफर हुआ है. 

सीमा हैदर को कुछ डायलॉग रिहर्सल के लिए भी भेजे गए हैं. प्रोडक्शन हाउस की ओर से फिल्म के कुछ संवाद जारी किए गए हैं.

लेकिन जैसे ही यह खबर सीमा के पति गुलाम हैदर को लगी तो पहले तो उसने कहा कि वो सिर्फ फेमस होने के लिए यह सब कर रही है.

लेकिन पाकिस्तानी यूट्यूबर ने जब उनसे सवाल किया कि क्या आपको सीमा का फिल्म में काम करना पसंद आ रहा है तो गुलाम ने कहा कि वो इस पर कुछ नहीं कहना चाहता.

गुलाम ने कहा कि पता नहीं उसे कैसा लग रहा है. उसे कुछ समझ नहीं आ रहा कि इस समय वो कैसा फील कर रहा है.

इसी के साथ पाकिस्तान के लोगों के भी सीमा के फिल्म में काम करने को लेकर रिएक्शन सामने आए. लोगों ने कहा कि उसे फेम चाहिए. इसलिए वो फिल्म करने के लिए तैयार हो गई.

सीमा हैदर ATailorMurderStory फिल्म में ज्ञानवापी में वजूखाने में विवादित फव्वारे का कोड में जिक्र करके IB अफसर को सतर्क करती नजर आएगी.

इसी सप्ताह mumbai से फिल्म डायरेक्ट जयंत सिन्हा और भारत सिंह सीमा का डायलॉग डिलीवरी टेस्ट करेंगे. Janifirefox ने उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल साहू मर्डर केस पर बन रही फिल्म में UNDERCOVER एजेंट के रूप में सीमा हैदर को कास्ट किया है.