पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर को लेकर कई तरह की चौंकाने वाली बातें लगातार सामने आ रही हैं. लोगों को उनकी कई बातों को लेकर शक है.
एक सवाल यह है कि बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली सीमा के पास इतना पैसा कहां से आया कि वह चारों बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भागकर भारत आ गई.
इसे लेकर सीमा ने कहा था कि उसने अपने गहने और मकान बेच दिया था. वही मकान जो कि उसने 13 लाख रुपये में खरीदा था.
सीमा के पति गुलाम हैदर ने भी बताया था कि वह सऊदी से सीमा को पैसे भेजता था. पहले 40 हजार महीना फिर बाद में 80 हजार से 90 लाख रुपये प्रति महीना वह सीमा को भेजता था.
अपने मकान को उसने किराए पर दिया था. फिर उस मकान से जो पैसा आता था उससे सीमा अपना किराया देती थी.
बता दें, सीमा तीन कमरों वाले एक घर में किराये पर रहती थी, जो कि सिंध प्रांत (कराची) के गुलिस्तान-ए-जौहर में स्थित है.
घर दिखने में काफी पुराना है. ये कूड़े-कचरे और बहते सीवरेज से भरी एक संकरी गली में बना है. इसमें रंगाई-पुताई का भी अभाव है.
मकान मालिक के बेटे नूर मोहम्मद ने बताया सीमा उसके यहां करीब तीन साल तक रही. आखिर में यहीं से फरार भी हुई.
नूर ने कहा- सीमा के ससुर यहां से कुछ दूरी पर ही रहते हैं. हालांकि, सीमा अकेले ही बच्चों संग रहती थी.
सीमा और गुलाम ने 10 साल पहले अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ भागकर शादी की थी. फिलहाल, गुलाम सऊदी अरब में काम कर रहा है.