कैसे चल रहा सचिन-सीमा का घर खर्च, कौन दे रहा पैसा?

रिपोर्ट: अरुण त्यागी

13 Sep 2023

पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीणा पुलिस केस होने के कारण इन दिनों घर पर ही हैं. उन्हें घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.

तो आखिर उनके घर का खर्च कैसे चल रहा है? कहां से उनके पास पैसा आ रहा है? हर कोई इन सवालों के जवाब जानना चाहता है.

वकील एपी सिंह ने बताया कि सीमा-सचिन के हालात अभी भी तंग ही हैं. उन्हें जो लोगों ने गिफ्ट के रूप में रुपये दिए थे. उसी से वे लोग फिलहाल गुजारा कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि घर खर्च चलाने के लिए सचिन के पिता नेत्रपाल ने काम पर जाना शुरू कर दिया है.

बता दें, सचिन के पिता नेत्रपाल पौधे बेचने का काम करते हैं. उससे जो भी पैसे मिल रहे हैं उसी से घर का खर्च चल रहा है.

वकील एपी सिंह ने बताया कि इनकम के लिए सीमा और सचिन ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया है और यूट्यूब पर भी उन्होंने अपना चैनल खोला है.

लेकिन अभी इन दोनों प्लेटफॉर्म से उन्हें कोई इनकम नहीं आ रही. मगर उम्मीद है कि यहां से उनकी कमाई होना जल्द ही शुरू हो सकती है.

बता दें, सीमा हैदर के इंस्टाग्राम पर 90 हजार फॉलोअर्स हैं. वो रोजाना अपने अकाउंट पर रील्स डालती रहती है. सोशल मीडिया पर सीमा काफी एक्टिव है.

सीमा ने कहा था कि उसके नाम से कई लोगों ने इंस्टाग्राम अकाउंट बना रखे थे. किसी ने उसे सलाह दी कि वो अपना असली अकाउंट पब्लिक कर दे ताकि रील्स से उनकी इनमन हो सके.