'सीमा हैदर बीड़ी पीती थी और सचिन...', इस शख्स ने किया दावा
By Aajtak.in
22 July 2023
पाकिस्तान से 13 मई को भारत आई सीमा हैदर बीते काफी दिनों से सुर्खियों के साथ ही शक के घेरे में है.
बीते दिनों यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी महिला से पूछताछ भी की थी.
इसके बाद सीमा ने मीडिया के सामने आकर बेबाकी से अपनी बात रखी थी.
उसने बताया था कि एटीएस ने किस तरह उससे पूछताछ की.
अब उस मकान के मालिक का बयान आया है, जहां सीमा सचिन के साथ कुछ दिन रही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मकान मालिक का कहना है कि सीमा और सचिन के बीच कभी-कभी बहुत विवाद होता था.
उन्होंने बताया कि सीमा बीड़ी पीती थी और सचिन इसका विरोध करता था.
मगर, वो मानती नहीं थी. इसको लेकर विवाद इतना बढ़ जाता था कि सचिन उसे पीटता भी था.
ये भी देखें
दिल्ली में आज 200 से भी कम AQI, जानें आपके शहर में कैसा है प्रदूषण का स्तर
शेर, शावक और उनका परिवार... PM मोदी ने शेयर की गिर वन में अपने कैमरे से ली गईं तस्वीरें
बारिश के बाद से 'साफ' हुई दिल्ली की हवा, जानें अपने शहर का AQI
दिल्ली में AQI 197, एयर क्वालिटी में सुधार, जानें अन्य शहरों का हाल